श्रीनगर। बेस अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सोमवार को मासिक धर्म स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गायनी ओपीडी के समीप आयोजित कार्यक्रम में गायनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवज्योति बोरा ने पोषण पर बोलते हुए कहा कि आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है। खासकर किशोरियों को समय पर और पौष्टिक आहार मिलना चाहिए, ताकि भविष्य में वे एनीमिया जैसी समस्या से बच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को महिलाओं और किशोरियों के पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव होती है। इस अवसर पर विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा काकरान ने छात्राओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता का पालन हर किशोरी और महिला के लिए जरूरी है, क्योंकि इसके अभाव में कई तरह की बीमारियां जन्म ले सकती हैं।
डॉ. काकरान ने बताया कि मासिक धर्म के दिनों में स्वच्छता का ध्यान न रखने से संक्रमण, एनीमिया, और प्रजनन संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी जागरूकता की कमी के कारण महिलाएं अस्वच्छ साधनों का उपयोग करती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने छात्राओं को सही तरीके से सैनिटरी पैड, कप या अन्य सुरक्षित विकल्पों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. काकरान ने उनके प्रश्नों का समाधान करते हुए सभी को जागरूक और सतर्क रहने की अपील की। इस मौके पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया।
इस मौके पर डॉ. सतीश कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. श्वेता, नर्सिंग अधिकारी रजनी पांडे, संदीप पंवार, सिरिन, एमएसडब्ल्यूओ नाहिद अख्तर, ऋची डोभाल, रुचि पुरोहित तथा भवतोष सेमवाल,आरकेएसके मनमोहन सिंह, कुसुम मैठानी, दीपा, ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।


