श्रीनगर गढ़वाल: देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में आजादी का अमृतसर महोत्सव मनाया जा रहा है। इसीक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल, विकासखंड खिर्सू, जिला पौड़ी गढ़वाल में शनिवार को “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने रैली की सफल आयोजन में सहयोग किया।
तिरंगा रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ कर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए फिर विद्यालय प्रांगण में जाकर पूर्ण हुई। तिरंगा रैली में शिक्षक एवं छात्र छात्रायें अपने-अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति गीत गाकर लोगों को जागरूक कर रहे थे।
इस दौरान शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा सभी से अपील की गई प्रत्येक व्यक्ति 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने भवनों पर तिरंगा लगाए। रैली में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रमेश डोभाल, टीपी डिमरी, आदित्य राम कांडपाल, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, मनोज नेगी, प्रवीण बिष्ट, वंदना रावत एवं छात्र छात्राएं शामिल थे।
साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शर्मिला पुरी के नेतृत्व में भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली में नन्हे मुन्ने बच्चे काफी जोशीले अंदाज में देशभक्ति नारे लगा रहे थे।