फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित बाल पर्व फूलदेई/ फूल संगराद महोत्सव का समापन लोकगीत, लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज श्रीकोट श्रीनगर के प्राचार्य सीएमएस रावत द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने बचपन को याद करते हुए आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संगीतज्ञ वीरेंद्र रतुडी के निर्देशन में विद्यालय स्तरीय लोक नृत्य व लोकगीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीनगर गढ़वाल में अन्तर्गत संचालित 14 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक भाव विभोर हुए। साथ ही इस अवसर पर श्रीनगर की उदयीमान गायिका  वसुधा गौतम व शालिनी बहुगुणा ने लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति से शमां बांधा। आयोजन की अध्यक्षता अदिति न्यास के प्रमुख गिरिश पैन्यूली व संचालन वीरेन्द्र रतुडी ने किया।

आयोजन में  स्वर्गीय चेतना नौटियाल की स्मृति में गायन प्रतियोगिता के विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को, स्वर्गीय राजकुमारी मल्ल की स्मृति में नृत्य प्रतियोगिता में विजेताओं व सभी प्रतिभागियों एवं प्रथम बार आयोजित स्वर्गीय भागीरथी देवी गिरि की स्मृति में स्वाणी फूल्यारी प्रतियोगिता के विजेता व सभी प्रतिभागियों को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीनों प्रतियोगिताओं (लोकगीत, लोकनृत्य व स्वाणी फूल्यारी) के परिणाम निम्न रहे।

लोकनृत्य

  1. प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल
  2. द्वितीय स्थान किड वर्ल्ड स्कूल श्रीकोट गंगा नाली,
  3. तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर गढ़वाल

लोकगायन

  1. प्रथम स्थान कान्वेंट स्कूल श्रीनगर
  2. द्वितीय स्थान रेन्बो पब्लिक स्कूल श्रीनगर
  3. तृतीय स्थान शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल नकोट विल्वकेदार

स्वाणी फूल्यारी

  1. प्रथम स्थान कुमारी आरवी जुयाल कान्वेंट स्कूल श्रीनगर गढ़वाल
  2. द्वितीय स्थान अम्बिका सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर,
  3. तृतीय स्थान शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर
  4. चतुर्थ स्थान कुमारी काव्या कावडा

आयोजन में  नरेश नौटियाल, प्रदीप मल्ल, दिनेश रूडोला, कार्तिकेय बहुगुणा महेश गिरि, प्रदीप अथंवाल, दुर्गेश भट्ट, मुकेश काला, कमलेश जोशी आदि ने सहयोग प्रदान किया। अतिथि के रूप में खिलेन्द्र चौधरी, वासुदेव कण्डारी, सुधीर जोशी, लखपत भण्डारी, जितेंद्र धीरवाण, जितेन्द्र रावत, रेखा उनियाल, मदन लाल डंगवाल, हिमांशु बहुगुणा, उमा घिल्डियाल, गंगा असनोडा थपलियाल, पूनम रतुडी, प्रमिला भण्डारी, पूजा गौतम, विनित पोस्ती, विभोर बहुगुणा, अंजना घिल्डियाल, थाना श्रीनगर से संतोष पैथवाल, रणवीर रमोला आदि उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष अनुप बहुगुणा ने सभी अतिथियों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सम्मानित गुरूजनो का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस पर्व को व्यापक रूप से मनाये जाने की बात कही। आयोजन में निर्णायक की भूमिका प्रिया जाटव, उपासना भट्ट, सुधीर डंगवाल, ऋषि ने निभाई। संगीत पक्ष में पैड में संजय पाण्डेय, की-बोर्ड में जगमोहन, ढोलक में पंकज शाह व गिटार में वैभव गौतम ने सहयोग प्रदान किया।