पौड़ी : कोट विकासखंड की त्रैमासिक बीडीसी बैठक आज डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी की अध्यक्षता में पहली बार डांडा नागराजा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मंदिर समिति एवं क्षेत्रीय जनता ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में मंदिर में करोड़ों की लागत से बनी डांडा नागराजा ब्यासघाट पंपिंग योजना की नियमित आपूर्ति न होना, सड़को का खस्ताहाल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था जैसे मूलभूत मुद्दे छाए रहे। ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने सभी अफसरो को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए। कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समय पर हल किया जाए।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि जिन-जिन समस्याओं पर चर्चा की गई है उनका समय से निस्तारण किया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्षेत्र पंचायत की बैठक पर्यटन स्थल पर आयोजित की गई, लेकिन पर्यटन एवं परिवहन, राजस्व, संस्कृति विभाग से कोई भी अधिकारी बैठक उपस्थित नही था। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र बडोनी ने किया। पहले क्षेत्र पंचायत की बैठक में डीएम की आने की सूचना थी। लेकिन बैठक में डीएम नही पहुंच सके। इसके अलावा सीडीओ, डीडीओ, पीडी जैसे बड़े अधिकारीयों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधि मायूस दिखे।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य काठूड मुकेश बिष्ट, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख प्रमिला नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल डीसी चौधरी आदि मौजूद रहे।

बैठक में अव्यवस्थाएं देखी गई। बैठक मंदिर के हॉल में आयोजित की गई लेकिन साउंड सिस्टम, माइक आदि की व्यवस्था नही थी। बैठक में सदन के नामित सदस्यों के अलावा अन्य गैर नामित सदस्य भी बीच बीच में बैठक अंदर बाहर करते रहे।

ग्राउंड जीरो से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट।