पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं क्षेत्र में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों बड़कोट गांव में भालू ने एक गर्भवती गाय को मार डाला। इससे पहले भी भालू कई गांवों में मवेशियों को निशाना बना चुका है। स्थिति यह है कि भय के चलते बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भालू यहां गौशालाओं को तोड़कर मवेशियों पर हमला कर रहा है।

शनिवार को मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्राम दिऊसा, बड़कोट, भटकोटी, कठूड़ और असगढ़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचा। इस दौरान एसडीओ वन विभाग आइशा बिष्ट ने बताया कि अदवाणी रेंज से भालू की घटनाओं की प्रतिदिन रिपोर्ट मिल रही है और विभाग इसकी जानकारी शासन को भेज रहा है।

इसके बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गढ़वाल से भी मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भालू का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने पैठाणी क्षेत्र की तर्ज पर भालू को मारने के आदेश जारी करने की मांग की।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे पौड़ी मुख्यालय में धरना देंगे और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल करने को भी बाध्य होंगे। ग्रामीण प्रतिनिधियों रमेश चंद्र शाह और ग्राम प्रधान नवीन कुमार ने कहा कि भालू के आतंक से पहले ही लोग भयभीत हैं, ऐसे में समाधान न मिलने पर ग्रामीण आत्मबलिदान की राह भी चुन सकते हैं।

ज्ञापन देने वालों में नवीन कुमार, रमेशचंद्र शाह, लक्ष्मण सिंह, सुभाष कुकरेती, मनीष, गणेश, जसपाल, नरेश थपलियाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।