जनपद स्तरीय तृतीय सोपान जांच परीक्षा/रैली के तृतीय चरण में विकासखण्ड बीरोखाल, नैनीडांडा एवं थलीसैंण का शुभारम्भ राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो मे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख बीरोखाल राजेश कण्डारी थे। तृतीय सोपान में तीनों विकासखण्ड के 100 स्काउट एवं 71 गाइडों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के संयोजक के रुप मे बीरोखाल विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि प्रभारी प्रधानाचार्य जगतराम लखेड़ा (राइका स्यूंसी) एवं कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य हुकम सिंह (राइका बैजरो) थे।
कार्यक्रम में जिला सचिव भारत स्काउट/गाइड जनपद पौड़ी के केशर सिंह असवात ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी। जिला गाइड कमीश्नर श्रीमती शान्ति रतूड़ी ने तृतीय सोपान के विषय में छात्र/छात्राओं को प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को समाज में स्काउट/गाइड के द्वारा चरित्र का निर्माण हेतु उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं दी।
ब्लॉक सचिव बीरोखाल अरुण कुमार ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने तथा सभी स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन को सहयोग की अपेक्षा की, ताकि प्रतियोगिता निर्विवाद सम्पन्न हो सके। कार्यक्रम के शुभारम्भ में सरस्वती वदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये।
कार्य में तीनों ब्लॉकों के सचिव व स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन उपस्थित रहे। ब्लॉक सचिव प्रदीप सिंह (थलीसैण), ब्लॉक सचिव चन्द्रमोहन सिंह नेगी, राजेश, नरेश खनसीली, नीता गिरी, सरिता राणा, रजनीबाला, प्रेमा असवाल, प्रदीप सिंह, यतेन्द्र सिंह, हरीश नाथ एवं संजय सिंह भी सम्मिलित रहे।