श्रीनगर गढ़वाल: एयर फोर्स से सेवानिवृत्त समाज सेवी भारत सिंह रावत ने  हृदय रोग के चलते देहरादून के एक निजी नर्सिंग होम में अन्तिम सांस ली, 83 वर्षीय भारत सिंह रावत के निधन पर श्रीनगर के व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

भारत सिंह रावत ने एयर फोर्स से सेवा निवृत होने के बाद श्रीनगर गोला बाज़ार के समीप अपने पुश्तैनी मकान मे ही अपनी जिन्दगी बसर की। सेवानिर्वत्त होने के बाद उन्होंने समाज सेवा का नया ही रास्ता अख्तियार किया। वे प्रत्येक बैंक कार्यदिवस  पर प्रातः 10 बजे स्टेटबैंक जाते और वहां पर 1।30 बजे तक बैंक उपभोक्ताओं की निस्वार्थ सेवा करते थे। वे खाताधारको की व पेंशनर्स की फार्म भरने व कागज़ात लगवाने में यथोचित सहायता करते थे। बैंक में निस्वार्थ सेवाएं देते देते ही कब एक दशक से भी अधिक गुजर गया पता ही न चला। बैंक अधिकारी कर्मचारी उनकी इस बेजोड़ सेवा से काफ़ी खुश थे व उनको दिल से सम्मान देते थे।

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव विश्नोई ने बताया कि उन्होनें रोटरी क्लब श्रीनगर को 11 लाख रुपए की धनराशि भेंट की थी जिसके ब्याज से प्रतिवर्ष पौड़ी में जरूरत मंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, स्कूल ड्रेस व स्वेटर आदि दिए जाते हैं। रोटरी क्लब श्रीनगर ने उन्हें इसी वर्ष लाइफ टाइम रोटरी एवार्ड से सम्मानित किया था जिसको पाते समय वे मंच पर ही काफ़ी भावुक हो गए थे, रोटरी सम्मान को पाकर वे काफी खुश थे।

उनके निधन पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, सत्य प्रसाद घिल्डियाल, मनीष कोठियाल, लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव विश्नोई, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल,जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, अनुज रावत,हरीश अग्रवाल उत्तराखण्ड आंदोलनकारी उम्मेद सिंह मेहरा, पत्रकार हनुमान भंडारी, ने गहरा शोक व्यक्त किया।