श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्र भाषा हिंदी गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है. चमोला को यह सम्मान हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में दिया गया। बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी द्वारा चमोला द्वारा आम जन मानस तथा भावी पीढ़ी के मार्ग दर्शन हेतु लिखे गए साहित्य नैतिक बोध कथाएं, भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम पर दिया गया।

हिन्दी दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड से अखिलेश चन्द्र चमोला को भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्र भाषा हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित करते संस्था के अकादमिक परिषद के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड से अखिलेश चन्द्र चमोला इस तरह के साहित्य कार व शिक्षक हैं,जो निरन्तर क्ई वर्षों से भावी पीढ़ी में भारतीय के बीज रोपित करने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। आज वर्तमान समय में प्रेरणा दायिनी की नितांत आवश्यकता है। इस तरह के साहित्य का सृजन करके चमोला ने उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त प्रेरणा दायिनी हस्ताक्षर के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है।

अकादमी द्वारा इनकी लिखी हुई पुस्तकों का मूल्यांकन करने पर इन्हें यह सम्मान दिया गया। चमोला ने अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड से जिस विश्वास और कार्यों के आधार पर अकादमी द्वारा मेरे कार्यों का मूल्यांकन करके मुझे सम्मानित किया है, उन कार्यों की कसौटी पर मैं निरंतर खरा उतरने का प्रयास करता रहूंगा। चमोला विगत 24 वर्षो से ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को अपने निजी व्यय पर सम्मानित करने के साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने के लिए नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा भी दिलाने का कार्य करते रहते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कई  सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।