राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा, ब्लॉक खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में शनिवार को ब्लाक स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज खण्ड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में एवं प्रधानाचार्य जगपाल चौहान की देखरेख में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-चतर सिंह रावत, ग्राम प्रधान कोल्ठा रहे।
पहली बार किसी दुर्गम श्रेणी के विद्यालय में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मुख्यरूप से 10 श्रेणियों शास्त्रीय संगीत, पारम्परिक संगीत, संगीत वादन (अवनद्ध वाद्य), संगीत वादन (स्वर वाद्य), नृत्य (शास्त्रीय), नृत्य (लोकनृत्य), दृश्य कला (द्विआयामी), दृश्य कला (त्रिआयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल, नाटक (एकल अभिनय) में आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता में खिर्सू ब्लाक के 16 शासकीय विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरूप कप सेट भेंट कर पुष्कृत किया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए। प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली। प्रतियोगिता के दौरान शिक्षिका लता पांडेय, राखी काला, मीनाक्षी पंत, किरन रावत, अनीता नेगी, शिक्षक जसपाल बिष्ट, अबली राम साहनी, सत्येन्द्र मंज्याड़ी, डी।एस। भण्डारी तथा प्रवेश चन्द्र चमोली ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य जगपाल चौहान ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए निर्णायक मण्डल, सहित सभी प्रतिभागी विद्यालयों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। पधानाचार्य ने अगत कराया कि मुख्य अतिधि चतर सिंह रावत, ग्राम प्रधान कोल्ठा ने विद्यालय को 50 फीट कार्पेट एवं 1000 रुपये नगद पुरूष्कार दिया। एवं ग्राम-प्रधान मरखोड़ा मनीषा बहुगुणा भी विद्यालय को लगातार सहयोग देती रहती हैं। प्रधानाचार्य ने सफल आयोजन हेतु विद्यालय परिवार का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रा।शि।संघ के मण्डलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, शिक्षक प्रवीण बिष्ट सहित सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालम राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज काला ने किया। रा।शि।संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने प्रधानाचार्य जगपाल चौहान, समस्त विद्यालय परिवार, प्रतिभागी, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं निर्णायक मण्डल को इस शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।