श्रीनगर गढ़वाल: कारगिल शहीद राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में गुरुवार को विकासखण्ड स्तरीय बाल चौपाल का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर

चित्रकला/ प्रोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी, निर्णायक श्रीमती गीता गैरोला प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, डॉ. अखिलेश चन्द्र चगोला (स.अ.) हिन्दी राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी तथा श्रीमती अनीता रावत स.अ. रा.उ.मा.वि. घारखोला ने माँ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा, संचालित बाल चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना है, और चौपाल के माध्यम से विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन सही ढंग से करते हैं। उन्होंने प्रतिधियों का विद्यालय में आने पर स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मंच संचालक राजवीर सिंह विष्ट द्वारा विद्यार्थियों एवं निर्णायकों को बताया कि बानाल चौपाल के लिए निर्धारित प्राथमिक स्तर पर मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय’ पर चित्रकता एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत pairing state karnataka की इमारत  व माध्यमिक स्तर पर मेरी शिक्षा में डिजिटल माध्यम का योगदान पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर निर्णायकोंकों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। इस दौरान निर्णायक डॉ. अखिलेश चंद्र चमोला ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने हेतु प्रेरित किया। तथा चमोला उत्कृष्ट गायन हेतु विद्यालय की बालिकाओं कुं· शालिनी एवं काशिश को सम्मानित किया गया,

कला प्रतियोगिता में उपैफा परवीन रा.बा.इ.का. श्रीनगर द्वारा प्रथम स्थान, आयुष कक्षा 6  राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह द्वितीय स्थान तथा खुशबू राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूँ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जबकि निवन्ध प्रतियोगिता मे नीलम कक्षा-12 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर प्रथम, शम्भू राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर खण्डाह द्वितीय, अनामिका तथा तरुण राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्राथमिक स्तर पर सृष्टि 10 साठे खवाह नै प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय बाल चौपाल प्रतियोगिता में कुंज बिहारी एकतारी, गोविन्द लाल बधवान, भगवती प्रसाद गौड, भास्करानन्द गौड़, जयपाल बिष्ट, सन्तोष पोखरियाल, दलबीर सिंह शाह, ममगाई, श्रीमती सीता मेवाड़, श्रीमती लक्ष्मी सेन, श्रीमती कुसुमलता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निबन्ध, पोस्टरव चित्रकला प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेंडल देकर सम्मानित किया गया। विकासखण्ड स्तरीय बाल चौपाल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु। प्रधानाचार्य विकम सिंह नेगी द्वारा विद्यालय के अध्यापक सन्तोष पोखरियाल, भगवती प्रसाद गौड, कुञ्ज विहारी सकलानी,  राजबीर बिष्ट, गोविंद जयवार की प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का संचालन राजबीर सिंह बिष्ट ने किया।