चमोली : उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के चलते भूस्खलन के कारण कई दर्दनाक घटनाएँ देखने को मिल रही हैं। चमोली के रविवार रात से रात्रि से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसबीच चमोली के कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटरमार्ग पर आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी अपनी ऑल्टो कार द्वारा अपने घर गोपेश्वर से कार्यालय पोखरी आ रहे थे, उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत भी सवार थे। इसीबीच कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटरमार्ग पर ऊपर पहाड़ी से बोल्डर उनकी कार के ऊपर गिर गया। पत्थरों की आवाज सुनकर तीनों अन्य लोग कार से उतरकर बाहर भाग गए जबकि नंदराम तिवारी कार के नादर ही बैठे रहे। जिसके चलते वे कार के अन्दर ही दब गए। इस हादसे में कार चालक अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग व पोखरी थाने से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को बडी मुश्किल से गाडी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है।