सतपुली : पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-534) पर केशरपुर पाटीसैण के समीप आज दोपहर करीब 3 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पाटीसैण पुलिस तथा एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से हंस अस्पताल चमोलीसैण सतपुली पहुंचाया। जहाँ 31 वर्षीय महिला नीलम को गंभीर चोटें आयी है।
पाटीसैण चौकी प्रभारी केडी शर्मा ने बताया कि बगवान टिहरी गढ़वाल से लैंसडाउन की ओर आ रही एक कार रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास केशरपुर पाटीसैण के समीप अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सिलेट जोगियाना के कार चालक इंद्रदत्त रतूड़ी (38 वर्ष), उनकी पत्नी नीलम रतूड़ी (31 वर्ष) तथा उनके डॉ बच्चे 11 वर्षीय आरव व 07 वर्षीय आदित्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक महिला की हालत गंभीर है। जबकि बाकी तीनों सकुशल हैं।



