car-accident-in-chakrata

देहरादून: देहरादून-चकराता रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है. सूचना के मुताबिक चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार शनिवार देर रात कालसी से आगे चामड़खील के पास अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस को हादसे की खबर रविवार सुबह मिली। मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा शवों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। हादसे का शिकार हुए पाँचों युवक एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी थे। इनमें से तीन देहरादून और दो की तैनाती सहारनपुर में थी। मृतकों में तीन लोग सहारनपुर और दो मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें:

मसूरी-देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार