श्रीनगर: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में बुधवार को छात्राओं की करियर काउन्सलिंग एण्ड गाइडेन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्या द्वारा दीव प्रज्वलन किया गया। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभा सजवाण प्रवक्ता रासायनिक विज्ञान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय काउन्सलर मीना गैरोला प्रवक्ता द्वारा विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न सम्मानित पदों पर कार्यरत पूर्व छात्राओं को प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया गया, जिन्हें देखकर छात्राएं बहुत उत्साहित एवं प्रेरित हुई।
मुख्य वक्ता राधा राणा बैंक मैनेजर, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक पौड़ी जो विद्यालय की पूर्व छात्रा रही है’ द्वारा छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों, परीक्षा की तैयारी सम्बन्धी जानकारी व सफलता प्राप्त करने के मूलमंत्र दिए गए।
द्वितीय सत्र में सहायक बैंक मैनेजर पूजा रावत द्वारा बैंक से सम्बन्धित विभिन्न जॉब, उनकी परीक्षाओं, व परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी दी गई।
अन्त में प्रधानाचार्या सुमन लता पंवार द्वारा प्रसन्नता एवं गर्व की अनुभूति के साथ स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।


