श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी डिमरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सब का मनमोह लिया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की। तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने गांव के सरकारी विद्यालयों में अपने पाल्यों को शिक्षा दिलाएं, विद्यालयों में शिक्षकों व भौतिक संशाधनों की पूर्ति सरकार करेगी। इस अवसर पर उन्होंने स्वीत के छात्र छात्राओं की प्रसंशा की तथा विद्यालय के नये भवन व खेल के मैदान के लिए 56 लाख रू देने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के नये भवन के लिए 27 लाख रू की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, जीआईसी श्रीनगर के प्रधानाचार्य सरोप सिंह माहरा, जीजीआईसी श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार, नवाखाल के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी, श्रीकोट गंगानाली के प्रधानाचार्य सीएम रावत, मंडलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, प्रो. डीएस नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा रावत, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, दर्जाधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, नगर अध्यक्ष देवेन्द्र मणि मिश्रा, भाजपा महामंत्री मानव बिष्ट, पूर्व प्रधान स्वीत जितेंद्र रावत, संजय रावत, विक्रम सिंह रावत, ग्राम प्रधान स्वीत राधा मोहन, राजेन्द्र सिंह रावत, शिवानी कठैत, सीता रावत, पुष्पा दानू, जया बहुगुणा, राजेन्द्र खत्री, डॉ. शिवराज सिंह रावत, जयलाल सिंघवान, कन्हैयालाल कुंजवाल, पीयुष धस्माना, राहुल लिंगवाल, रामचन्द्र भट्ट, राधा वल्लभ घिल्डियाल, जेपी शर्मा, सीताराम पोखरियाल, वेद प्रकाश वेदवाल, समीपवर्ती ग्राम सभाओं के प्रधान व बड़ी संख्या में स्थानीय अभिभावकों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोजकांत उनियाल व राकेशमोहन कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रा. प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा नेगी ने शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। राजकीय शि. संघ के मंडलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं एवं चद्रमोहन रावत ने भी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। साथ पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन कंडारी ने हाई स्कूल प्रधानाध्यापक एवं इंटर प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति करने सम्बन्धी मांग पत्र शिक्षा मंत्री दिया।