Chamola honored with the title of Sahitya Acharya and word creation

राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को ग्वालियर साहित्य कला परिषद् (मध्यप्रदेश) द्वारा साहित्य आचार्य व शब्द सृजन की उपाधियों से सम्मानित किया। साहित्य महाकुंभ में चमोला को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कटारिया पारस ने कहा अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा लिखी पुस्तक “भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम” भावी पीढ़ी तथा आम जनमानस के लिए संजीवनी है। आज जब हम अपनी मूल भूत संस्कृति को बिस्मृत कर रहे हैं, उस स्थिति में चमोला का यह सृजन उत्कृष्ट लेखन को दर्शाता है। इस पुस्तक में भारतीय संस्कृति के गूढ़तम रहस्यों को भी बड़ी सहजता के प्रस्तुत किया गया है।

इस विशिष्ट उपलब्धि की सूचना मिलने पर चमोला ने संस्था के अकादमिक परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के साहित्य का सृजन करते हुए भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहूंगा। अखिलेश चन्द्र चमोला मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कौशलपुर के निवासी हैं।