श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में गुरुवार को हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कुछ छात्र नेताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जबरदस्त हंगामा किया। गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के बाद देर रात कुछ छात्र नेताओं ने कमलेश्वर मोहल्ले में हंगामा करते हुए स्थानीय लोगों से मारपीट की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की। महिलाओं के साथ अभद्रता की और कई घरों के शीशे तोड़ दिए। आक्रोशित लोगों ने श्रीनगर कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार देर रात की घटना के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने कोतवाली का घेराव किया। बताया जा रहा है गुरुवार शाम मतगणना परिणाम के बाद जीत से उत्साहित आर्यन के कार्यकर्ता कमलेश्वर पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रतिद्वंद्वी सूरज नेगी के समर्थक के पिता को पीटने के साथ ही तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज कैद हो गयी।
शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में कमलेश्वर क्षेत्र की महिलाएं श्रीनगर कोतवाली का घेराव करने पहुंच गई। उन्होंने यहां नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि चुनाव परिणाम घोषणा के बाद छात्रों में आपसी झड़प का मामला समाने आया है। जान से मारने की धमकी, गाली गलौज और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वीडियो फुटेज के आधार पर दो छात्रो को हिरासत में लिया गया है। जबकि आर्यन छात्र संगठन से जुडे 7 नामजद छात्र और 30 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जायेगी।
बता दें कि सचिव पद पर आर्यन संगठन के सम्राट राणा विजयी रहे। उन्होंने आर्यन के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सूरज नेगी को 89 मतों से हराया।