Cleanliness campaign

पौड़ी: राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय ल्वाली पौड़ी गढ़वाल में हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान को लेकर जहाँ स्वच्छता वहाँ स्वास्थ्य व स्वच्छ हो परिवेश हमारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी उमंग व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्न रहा।

प्रथम स्थान कुमारी अनुष्का कक्षा 4, द्वितीय स्थान कुमारी लक्ष्मी कक्षा 5, तथा तीसरा स्थान कुमारी पावनी कक्षा 5 ने प्राप्त किया। साथ ही वंश रावत, प्रियांशु, मंयक, कुमारी आंचल, कुमारी आरूषि, कुमारी अंकिता, कुमारी प्रियांशी, शिवा व आदित्य की पेन्टिंग को भी निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया। सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्री भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी के संदेश हर हाथ में कलम हर हाथ में पुस्तक हो, यह हमारा संकल्प है, आइए ज्योति से ज्योति जलाते चलें, ज्ञान की गंगा बहाते चलें, हर हाथ कलम और किताब थमाते चले के संकल्प के साथ सभी नामांकित छात्र छात्राओं को कापियाँ वितरित की गई।

आयोजन में मुख्य निर्णायक की भूमिका पौड़ी जिले के नवाचारी व रचनाधर्मि शिक्षक प्रदीप रावत रहे। आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना लिंगवाल ने की। तथा संचालन विद्यालय के शिक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता पदमेन्द्र सिंह नेगी ने हंस फाउंडेशन के कार्य को अविस्मरणीय बताते हुए विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन के लिए भोले जी महाराज व ममतामयी माता मंगला जी का आभार व्यक्त किया।

आयोजन में पौड़ी जनपद के नवाचारी शिक्षक प्रदीप रावत व सम्पूर्णानन्द जुयाल को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। सफल आयोजन में सत्यप्रकाश सुयाल, मीना लिंगवाल, बंसती देवी, मीना देवी व महेश गिरि ने सहयोग प्रदान किया।

वही राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क पौड़ी गढ़वाल में स्वच्छता व नशा मुक्ति को लेकर नशा नहीं खुशी अपनाएं व नशा मुक्त भारत व स्वच्छता को लेकर पेन्टिंग प्रतियोगिता कराई गई। गृह परीक्षा होने के बाबजूद बच्चों ने इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। प्रतियोगिता में (परीक्षाओं के बाबजूद) 80 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसका अंतिम परिणाम निम्न रहा।

प्रथम स्थान कुमारी तुलसी कक्षा10, द्वितीय स्थान कुमारी खुशी तोमर कक्षा 7 व तृतीय स्थान कुमारी आयशा पवार कक्षा 11 ने प्राप्त किया। साथ ही कुमारी रिया चौहान कक्षा 11, कुमारी रितु चौहान कक्षा 9, कुमारी प्रियंका रावत कक्षा 11, कुमारी मानसी पंवार कक्षा 11 व हिमानी रावत कक्षा 11 ने भी बेहतरीन पेन्टिंग बनाकर सम्मान जनक स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्राओं को कापियाँ वितरित की गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री कमलेश मिश्रा से हंस फाउंडेशन की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूनम रावत रही, संचालन शिक्षक  जयदीप रावत ने किया। आयोजन में अजय पंवार, कुलदीप कोठारी, गंगा गुसाईं, जितेंद्र नेगी, सुनीता नेगी, प्रीति शर्मा, अनिल, सतेन्द्र नेगी ने सहयोग प्रदान किया।