थानेश्वर : सावन माह के आखिरी सोमवार को थानेश्वर महादेव मंदिर में एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान एवं विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन को लेकर रविवार को थानेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सावन माह में आने वाले पांचों सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक से पहले महिला मंगल थनुल की महिलाओं ने मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई है। थानेश्वर महादेव मंदिर में देवप्रयाग से पैदल कांवड़ यात्रा करने वाले मुकेश रावत, राकेश नेगी का मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके द्वारा थानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। उनके साथ आए ब्रह्मचारी पुरुषोत्तम चैतन्य महाराज व्यास मंदिर ब्यास घाट द्वारा पूजा अर्चना के साथ जलाभिशेष करवाया गया। बैठक में ग्राम थनुल निवासी बीएस नयाल द्वारा व्यक्तिगत सहयोग से मंदिर के पास सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करवाने के लिए मंदिर समिति ने उनका आभार व्यक्त किया।
बताया गया कि 14 आगस्त (सावन के अंतिम सोमवार) को मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान एवं विशाल भंडारा के आयोजन में मुख्यअतिथि पूर्व सीएम एवं सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, लैंसडौन महंत दिलीप रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र विकास समिति अध्यक्ष सुभाष देशवाल, उत्तराखंड सरकार में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल आदि को आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत, उपाध्यक्ष देवेंदर सिंह रावत, सचिव ऋषि बलब्भ डुकलाण, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी, रजनी देवी, शीला देवी, विजय लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, माहेश्वरी देवी आदि महिलाए मौजूद थी। मंदिर के महंत गंगा भारती महराज ने सभी समिति उपस्थित ग्रामवासियों को आशीर्वाद दिया।
जगमोहन डांगी