पौड़ी: श्री डांडा नागराजा मंदिर में 4 जून से चल रहा विशाल भंडारा का शुक्रवार को समापन हो गया। श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र देशवाल ने बताया कि 4 जून से मंदिर प्रांगण आयोजित श्रीमंद भगवत कथा के प्रारंभ से 30 जून तक मंदिर में कथा श्रवण करने एवं मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था। साथ मंदिर परिसर पांच वर्ष पहले निर्मित हनुमान मंदिर, नरसिंह मंदिर, शिव मंदिर, माता का मंदिर सहित सभी चारो मंदिरों की प्रतिमाओं को पुरोहितो द्वारा विधिवत स्नान कराकर उन्हें नए वस्त्र धारण कराकर पूजा पाठ व हवन किया गया।

श्री देशवाल ने कहां की श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र आज देश दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुका है। इस  सिद्धपीठ के दर्शन करने एवं आशीर्वाद लेने देश प्रदेश से हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति एवं श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र विकास समिति का प्रयास रहता हैं कि वह श्रद्धालुओ को हर प्रकार सुविधा उपलब्ध करा सके। उन्होंने बताया कि हाल ही में मंदिर समिति द्वारा मंदिर में भव्य आधुनिक धर्मशाला निर्माण करवाया गया, जिसमें सभी सुविधाए उपलब्ध है। बहुत कम शुल्क देकर आप धर्मशाला में निवास कर सकते हैं।

श्रद्धालु के तौर पर पहुंचे प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि उन्होंने पहले भी मंदिर में श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए कोटद्वार, पौड़ी से पूर्व की भांति बस सेवा लगाने की मांग की थी। उन्होंने देहरादून से ऋषिकेश, देवप्रयाग, उमरासू  होकर डांडा नागराजा मंदिर होते हुए पौड़ी तक रोडवेज बस सेवा लगाने की मांग मुख्यमंत्री से करने की बात की।

इस अवसर पर श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली, पुजारी गणेश देशवाल, नत्थी सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद बिजल्वान, वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, मुकेश बिष्ट आदि का सहयोग रहा।

श्री डांडा नागराजा मंदिर से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट