श्रीनगर गढ़वाल: स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में 14 जून से संचालित चार दिवसीय लर्निंग विद उलार कार्यक्रम का आज शानदार समापन हो गया। समापन अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल महावीर सिंह बिष्ट ने बाल शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुँच कर बच्चों का उत्साह बढाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षको के द्वारा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक टीम के रूप में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए समस्त उलार टीम बधाई की पात्र है। इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास ना केवल आज की तनावग्रस्त जीवन शैली में सकारात्मकता का बोध कराती है अपितु बच्चों के अंदर सामाजिक सद्भाव के साथ टीम में काम करने की भावना को भी विकसित करती है। उन्होंने आगे कहा कि लर्निग विथ उलार जैसे उन्मुक्त कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों के अंतर्मन में भी सही अर्थों में उलार का एहसास कराती है।
इस अवसर पर उलार टीम द्वारा अपर निदेशक एवं उनकी धर्मपत्नी निरुपमा बिष्ट को बैज अलंकरण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी एवं राजकीय इंटर कॉलेज कीर्ति नगर की प्रधानाचार्य चतर सिंह लिंगवाल को भी बैज अलंकरण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य चतर सिंह लिंगवाल ने कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु अपर निदेशक का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने उलार टीम द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित कैंप को सराहनीय बताया। जिसमें कि बच्चे स्वेच्छा से प्रतिभाग कर रहे हैं।
इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र में बच्चों को योग, कराटे व थिएटर विधा से रूबरू कराया गया। तत्पश्चात श्रीनगर के नामचीन दंत चिकित्सक केके गुप्ता ने बच्चों के स्वास्थ्य जांच कर दांतों की सुरक्षा हेतु टिप्स दिए।
आयोजन के दूसरे सत्र में रजनीश कोठियाल ने बच्चों को स्कैच व पेन्टिंग के गुर सिखाए। वही अरविंद नेगी ने बच्चों को कठपुतलियां के निमार्ण की विधियों को बहुत ही सरल व सहज ढंग से सिखाया। जिसमें पेपर पपेट, माक्स पेपट, फाम पेपट बनाये गये। जिसका उपयोग शिक्षण विधा को क्रियाशीलता एवं मनोरजन बनाने के लिए किया जाता है।
उलार के मुख्य संयोजक महेश गिरि ने आयोजन में सहयोग देने के लिए आज के अतिथि महावीर सिंह बिष्ट, सभी सन्दर्भ दाताओं, अभिभावकों व विद्यालय के साथ अजीम प्रेम जी फाउंडेशन, हंस फाउंडेशन, शैलनट का भी आभार व्यक्त किया।
आयोजन में उलार टीम के सदस्य अरविंद नेगी, अरूण ढौढियाल, रजनीश कोठियाल, प्रदीप अणथ्वाल, माधव गैरोला, परवेज़ अहमद, जय कृष्ण पैन्युली, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी, जयदीश वर्धन, चैतन्य कुकरेती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश जोशी ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चतर सिंह लिगवाल ने की।
आयोजन में डाक टिकट सग्रह संजय कुमार, माटी की चित्रकारी जय कृष्ण पैन्युली, काष्ट शिल्प प्रदर्शिनी अरविंद नेगी, विकास बिष्ट, फोटो प्रदर्शनी पीयूष उनियाल, पहाडी भवन प्रतिकृति रजनीश कोठियाल, मुखौटा प्रदर्शिनी दीपक भैगवाल, कागज के फूल अरूण ढौढियाल, हिमांशु स्केच व पेन्टिंग व हरदीप सिंह की पेन्टिंग प्रदर्शिनी भी लगाई गई।