210 new corona cases found in Uttarakhand on Tuesday

देहरादून : उत्तराखंड में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर देहरादून और हरिद्वार जनपद कोरोना के हॉटस्पॉट बन कर उभर रहे हैं। जहाँ  पर रोजाना संक्रमण के एक नहीं बल्कि कई मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी देहरादून जनपद में 65 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद देहरादून जनपद में राज्य के सबसे ज्यादा 1178 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देहरादून की तरह हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। यहां पर हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में काम करने वाले जिस तरह तीन सौ से अधिक लोग अब तक पॉजीटिव मिल चुके हैं वह चिंता का सबब बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इसी कंपनी में काम करने वाले पांच सौ से अधिक और लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। यानी संक्रमण का ग्राफ और बढ़ सकता है। इसी के चलते अब राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जिलों में दूसरे नंबर पर हरिद्वार है। जहाँ आज 52 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, अब तक हरिद्वार में 777 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

कुल मिलाकर आज मंगलवार को राज्य में कुल 210 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 4849 हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.99 % है। अबतक राज्य में कुल 3297 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अब केवल 1459 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 55 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विभिन्न लैबों से 2348 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 210 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 2138 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 210 मरीजों में से सबसे ज्यादा 65 कोरोना पॉजिटिव देहरादून जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा हरिद्वार से 52, उधमसिंह नगर से 34, टिहरी से 21, उत्तरकाशी से 16, अल्मोड़ा से 05 तथा चम्पावत से 02 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1178
नैनीताल715
उधमसिंह नगर763
टिहरी477
हरिद्वार777
पौड़ी186
अल्मोड़ा220
पिथौरागढ़80
चमोली82
उत्तरकाशी133
बागेश्वर95
चंपावत76
रुद्रप्रयाग67
कुल4849