श्रीनगर: सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत की संरक्षता तथा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा की संयोजकता में विकासखण्ड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में कि विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य निम्नवत रहे :
अव्वल सिंह पुण्डीर, अनूप रैथाण, प्रवीन विष्ट, सतेन्द्र मज्याड़ी, शिवानी कठैत, पवन विष्ट तथा गीताञ्जली शाह निर्णायक की भूमिकाओं में रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएँ निम्नवत रहे:
कुमारी दीक्षा पंवार, जीजीआईसी श्रीनगर प्रथम, साहिल रावत, जीआईसी खिर्सू द्वितीय तथा कुमारी स्नेहा रावत जीआईसी स्वीत तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राएँ जनपद स्तर हेतु चयनित हुए हैं।