कल्जीखाल विकास खंड के राजकीय इण्टर कालेज पुरियाडांग में छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता, भौतिक विकास एवं 2023 में विद्यालय का परीक्षाफल अभिभावकों के उम्मीदों के मुताबिक कैसे हो, परीक्षा फल बेहतर रहे इस सम्बन्ध में अभिभावक एवं अध्यापकों के साथ आज पहली बार विद्यालय प्रवेश के बाद आमने-सामने एक संयुक्त चर्चा परिचर्चा की गई।

पहली बार अभिभावक अपने बच्चे के प्रति जागरूक देखे गए। अधिकतर देखा गया की निजी विद्यालय में अभिभावक एवं शिक्षक संघ की बैठकों में अभिभावक जरूर बढ़चढ़ भागीदारी करते हैं, लेकिन शासकीय विद्यालयों में अभिभावक पीटीए की बैठकों में बहुत कम ही उपस्थिति दर्ज करते हैं। लेकिन कोविड़ काल में विद्यालय बंद होने से छात्राओं के  शैक्षिक स्तर में गिरावट आने से अभिभावक भी चिंतित है। और बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए पहले से जागरूक नजर आ रहे हैं।

इसका उदाहरण आज राइका पुरियाडांग की दसवीं एवं 12वीं की आने वाली वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित बैठक में देखने को मिला। आज आयोजित पीटीए की बैठक में अभिभावकों की भारी संख्या में उपस्तिथि देखी गई। बैठक में एसएमसी, पीटीए की भूमिका, विद्यालय का अनुशासन, पाठ्यक्रम समय से पूर्ण करने के लिए सुझाव पर चर्चा की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि अगले वर्ष विद्यालय के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील करते हुए स्वर्ण जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ आयोजित कार्यक्रम को लेकर परिचर्चा की।

बैठक में पीटीए अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान नैथाना महाकाल नैथानी, पूर्व पीटीए अध्यक्ष क्षेत्र के समाजसेवी अशोक रावत, एसएमसी एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष रावत, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह चौहान, पूर्व प्रधान पंचाली कोमल सिंह रावत, पूर्व प्रधान साकनी बड़ी श्रीमती अर्चना पवार, पूर्व प्रधान पंचाली गिरीशचंद्र, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मीनाक्षी रावत, पांचाली संकुल समन्वयक प्रेम प्रकाश कुकरेती, शिक्षक राकेश भारती, बालम सिंह राणा, मनोज नेगी, केके आर्य, शिक्षिका पूनम रावत ने छात्राओं शैक्षिक गुणवत्ता एवं एक्टिविटी अभिभावकों के साथ साजा किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी जगमोहन डांगी ने समाज में बढ़ती नशा प्रवृति, साइबर अपराध, यातायात नियमों की अनदेखी पर विधिक साक्षरता के तौर जागरूक रहने का जानकारी उपलब्ध करवाई।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट