संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड एवं कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं को प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं नगर धनराशि देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर डॉ. घिल्डियाल ने कहा कि संस्कृत सबसे प्राचीन एवं वैज्ञानिक भाषा है। 350 भाषाओं पर हुए शोध के बाद यह निर्णय हुआ है कि बोलते हुए कंप्यूटर के लिए सर्वोत्तम भाषा संस्कृत है। क्योंकि संस्कृत में जो कहा जाता है वही लिखा जाता है। इस भाषा की वैज्ञानिकता पूरे विश्व में चर्चित है। इसलिए संस्कृत पढ़ने वालों का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की छात्रा कविता साहू को ₹1000 नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं को पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नाटक अभिनय में सम्मानित किया। इस अवसर पर संयोजक ने सभी दल शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अन्नपूर्णा एवं गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष विद्यालंकार ने डॉक्टर घिल्डियाल का स्वस्तिवाचन के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. विद्या नेगी, डॉक्टर छाया शुक्ला, प्रकृति, आकांक्षा, सिमरन, ज्योति, दिव्या, नेहा, सोनिया आदि उपस्थित थे।