Earthquake in uttarakhand: उत्तराखंड में रविवार सुबह राजधानी देहरादून से लेकर उत्तरकाशी तक कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून,मसूरी, टिहरी, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में कई इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चिन्यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है। हालाँकि अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा, भटवाड़ी, बड़कोट और नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही है। इसके अलावा मसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद लोगों में दहशत है। वहीं बडकोट के यमुनाघाटी में भूकंप के झटके महसूस हुए। 8.34 बजे एक झटका करीब 5 सेकेंड तक भूकंप महसूस हुआ।
रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के तेज झटके
रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहाँ भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टडर रही। रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चिन्यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है।
टिहरी जिले में भी भूकंप के झटके
रविवार सुबह टिहरी जिले में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। टिहरी जिले में भूकूंप की तीव्रता 4.5 थी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि भूकंप से टिहरी जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इसके अलावा राजधानी देहरादून और मसूरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।