ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आयोजित पर्यावरण जागरूकता व प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ अर्चना धपवाल ने की। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पर्यावरण प्रकोष्ठ कार्यक्रम सोनिया रही।
डॉ आदिल ने पर्यावरण और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर अपने विचार रखें। डॉक्टर डॉ. एमएन नौड़ियाल ने प्लास्टिक से होने वाले खतरों को बताया. उन्होंने जीवन में व्यवहारिक तरीके से इन बातों को साझा किया। भूगोल विभाग से डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल ने प्लास्टिक मूलन व इससे उत्पन्न जहरीली गैसों का विवरण बताएं।
छात्र-छात्राओं ने भी अपने अपने कार्य से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य भूमिका में नवीन, अरविंद, प्रियभरत, हिमांशु, गौरव, शिवानी, दीक्षा, तनुजा पंत आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय में प्लास्टिक से बने वस्तु को प्रयोग में कम से कम करने के अलग अलग तरीके बताए गए।साफ-सफाई वृक्षारोपण व पर्यावरण जागरूकता के लिए पोस्ट अभियान भी चलाए गए। पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति में एनएसएस प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार वह नमामि गंगे प्रभारी डॉ शीतल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपना योगदान दिया। डॉक्टर इलियास डॉक्टर सरिता पवार डॉ दिनेश नेगी डॉ रज्जू उनियाल डॉ मनीषा सती डॉ. सृजना राणा डॉ प्रियंका डॉ प्रतीक गोयल डॉ कृष्ण मिश्रा डॉ लीना पुंडीर व श्री मेहताब सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।