पौड़ी: विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत पट्टी मनियारस्यूं ग्राम बुटली में कुकरेती बंधुओं द्वारा अपने ईष्ट देव पौराणिक नागराजा मंदिर का जीर्णोधार कर नव निर्मित भव्य मंदिर बनवाया गया। बकायदा मंदिर की कलाकृतियां और भव्य स्वरूप देने के लिए कोलकाता से विशेष कारीगर बुलवाए गए।
मंदिर निर्माण कार्य में बुटली गांव प्रवासी चंद्र प्रकाश कुकरेती तथा उनकी पत्नि नीलम कुकरेती का विशेष योगदान रहा है।
गत वर्ष 14 अक्टूबर 2024 को मंदिर निर्माण का शिलान्यास कर प्रारंभ किया था। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कुकरेती बंधुओं ने ली। जिसमें कुकरेती परिवार की बहु अनिता कुकरेती ने अपने पति स्व गगन कुमार कुकरेती की स्मृति में इस मंदिर को भव्य रूप से बनवाया है। इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में अंतिम दिवस मुख्यातिथि द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख प्रशासक एवं प्रमुख प्रशासक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा वही विशिष्ट अतिथि कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बीना राणा ने शिरकत की।
महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रवासी कुकरेती बंधु दिल्ली जैसे महानगरों में उच्च पदों पर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े है और समय समय पर गांव आकर ग्रामवासियों को संगठित कर धार्मिक आयोजनों में विशेष योगदान देते है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कुकरेती बंधुओं ने पहले अपने पुस्तैनी मकानों का भव्य जीर्णोद्धार किया और फिर अपने कुलदेवताओं का भी पुन्य जीर्णोधार कर मंदिरों को भव्य स्वरूप दिया है।
गांव की नव निर्मित मां बाल कुंवारी मंदिर और नागराजा मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कर बुटली ग्रामवासियों ने पुण्य के भागी तो बने ही साथ साथ हमको भी पुण्य का भागी बनवाया। हम हमेशा बुटली ग्रामवासियों का ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा, अन्य ग्रामवासियों के लिए बुटली प्रवासी कुकरेती बंधु प्रेरणा स्रोत है। वह अन्य ग्रामवासियों को भी प्रेरित कर रहे है। गांव के बीच दोनों भव्य मंदिर गांव की सौंदर्य को दर्शाता है।
विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बीना राणा ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर बार बार बुटली गांव के प्रवासी एवं रैवासियों की सामाजिक सहभागिता की गतिविधियों को देखते रहते हैं। मन में विचार आ रहा था कि भविष्य में बुटली गांव में कोई भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा और हमको बुलाएंगे तो हम जरूर जाएंगे आज वह सौभाग्य भी प्राप्त हो गया ग्रामवासियों ने भी हमारी मांग पूरी कर दी। ग्रामवासियों एवं कुकरेती बंधुओं द्वारा उनका किया गया अतिथि सत्कार से वह गदगद है। उन्होंने कहा कि बुटली गांव वासियों की हमसे जो भी मांग होगी हम उसको प्रमुखता से हर हाल में पूर्ण करेंगे,चाहे हमें अपने निजी संसाधनों से करना पढ़ें साथ ही बीना राणा ने कहा कि ब्लॉक की प्रत्येक ग्रामवासियों की मांग होती है कि वह उनके गांव के सामूहिक आयोजनों में शिरकत करे।
हमारा प्रयास भी रहता है कि हम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की उम्मीद पर खरा उतरे और उनकी बीच जाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज करें। कुकरेती बंधुओं द्वारा राणा दंपती को पगड़ी पहनाकर उनकी संयुक्त जोड़ी वाली फोटो स्मृति के तौर पर भेंट की गई।
इस अवसर पर गांव के ही प्रवासी वर्तमान में दिल्ली में विशेष सत्र न्यायधीश (SJM) पद पर कार्यरत भास्करानंद कुकरेती, धर्मदत्त कुकरेती सेवानिवृत अपर सचिव राज्य सभा सचिवालय, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा,विनोद घिल्डियाल सदस्य जिला नियोजन समिति, अर्जुन पटवाल निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख, मदन सिंह रावत ग्राम प्रधान धारी, राकेश कुमार ग्राम प्रधान थापला, उर्मिला देवी ग्राम प्रधान बुटली, प्रधानाचार्य राइका दिउसी दीनदयाल सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, सामाजिक कार्यकर्ता जसवीर रावत, प्रेम सिंह गुसाई, पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद कवटियाल,महिला मंगल दल अध्यक्ष पंचाली अंजू देवी, धारी सरोज देवी, बुटली प्रतिमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सुनीता देवी, पूर्व सैनिक जागेश्वर सिंह गुसाई, गौतम सिंह रावत, आशीष गुसाईं, अभिषेक नेगी आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने किया।