पौड़ी : अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को स्थानांतरण पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर मौजूद कर्मचारियों व स्थानीय विधायक द्वारा अपर निदेशक माध्यमिक को स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर फूल माला पहनाते हुए सम्मान किया गया।
इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि अपर निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल के पद पर महावीर सिंह बिष्ट का कार्यकाल बेहतरीन व सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड की अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पूरा विश्वास है कि वे इस जिम्मेदारी को भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट बिष्ट इस पद पर करीब छह साल रहे। उन्हें त्वरित निर्णय और काम करने के दो टूक अंदाज के लिए याद किए जाएंगे। उनका स्थानांतरण इसी पद पर स्कूली शिक्षा के मुख्यालय में हुआ है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राज कुमार पौरी, एडी बेसिक वीरेंद्र रावत, डीईओ बेसिक रामेंद्र कुशवाह, जगमोहन रावत, सीतराम पोखरियाल, बलराम गुसाईं, नरेश भटट, शंकर भटट, जयदीप रावत, मनोज जुगराण, महेश गिरी, सतेंद्र भंडारी, मनवीर रावत, पूरण सिंह रावत, मनोज काला, भवान सिंह नेगी, संग्राम सिंह नेगी, केशर असवाल, गरिमा व्यास, सोनाली नौटियाल, मनमोहन भारद्वाज, सुषमा, डा. कमलेश मिश्रा आदि मौजूद थे।