jayharikhal-block

पौड़ी :  जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की ब्लाक कार्यकारिणी द्वारीखाल में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के अधिवेशन का शुभारंभ बीआरसी खुन्होली जयहरीखाल में उप शिक्षा अधिकारी सुमित सिंह कैंतूरा, भगत सिंह भंडारी, जयचंद आर्य, मुकेश काला, दीवान सिंह रावत, सतीश कुमार, नरेंद्र बिष्ट, लक्ष्मण नेगी, सुरेंद्र रावत, मनोज रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतूरा सहित सभी पदाधिकारियों का बैच अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

इसके उपरांत जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी के विकासखंड जयहरीखाल में त्रैवार्षिक अधिवेशन में विकासखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र असवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज मोहन सिंह रावत,  वरिष्ठ संयुक्त मंत्री सिद्धार्थ कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सुरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष पद पर, मंत्री पद पर मनोज रावत और कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र असवाल को दोबारा निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी, नरेंद्र बिष्ट द्वारा निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है।

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सभी वक्ताओं द्वारा शिक्षा के सर्वांगीण विकास में नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा को शामिल करने पर विशेष चर्चा, शिक्षा के विकास हेतु छात्र, शिक्षक और आभिभावक के बीच समन्वय, एससीईआरटी, डायट और विभागीय कार्यक्रमों में तालमेल पर चर्चा की गई। इसके अलावा वक्ताओं ने जूनियर हाईस्कूलों में घटती छात्र संख्या का मुख्य कारण विषय अध्यापक की कमी होना बताया। स्कूलों में विभिन्न विषयों में जिसमें विज्ञान गणित और अंग्रेजी के पदों पर शिक्षकों की कमी को शिक्षा के स्तर में गिरावट का मुख्य कारण माना गया।

प्रांतीय निवर्तमान उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, संयुक्त मंत्री भगत सिंह भंडारी, जिला अध्यक्ष जयचंद आर्य, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला कोषाध्यक्ष संजय केडियाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री सतीश कुमार, लक्ष्मण सिंह नेगी, नरेंद्र बिष्ट, मनोज रावत, सुरेंद्र रावत, लता नेगी, मनीषा जोशी, देवेश्वरी रावत, आशीष मधवाल, बलदेव सिंह, विमल कनौजिया, मनोज शाह, ब्रह्मानंद थपलियाल, चंद्र सिंह गुसाईं, सुरेंद्र बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन मनोज रावत और अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह द्वारा की गयी।