Garh Bhoj competition in Kaljikhal

Pauri Garhwal News: राजकीय महाविद्यालय कलजीखाल में एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को गढ़ भोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने (मिलेट) मोटे अंजान से बनने वाले विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा आयोजित गढ़ भोज प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ कल्जीखाल के ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी ने किया। उनके साथ छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा की प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, प्रधान संगठन के कल्जीखाल के अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह, ग्राम प्रधान बेडगांव प्रमोद रावत, बडकोट के प्रधान नवीन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जगमोहन डांगी विक्रम, पटवाल की भी मौजूदगी रही।

प्रतियोगिता में कुमारी अंजली एवं ममतेश कुमार और प्रियांशु को संयुक्त रूप में प्रथम पुरस्कार, कुमारी नम्रता को द्वितीय पुरस्कार, कुमारी रोनिका को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि कुमारी नृमता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत राइका के में कार्यरत शिक्षक अशीष नेगी तथा कल्जीखाल ब्लॉक में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मंदीप नेगी रहे।

आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं एवं अतिथियों का प्राचार्य केबी श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। साथ उन्होंने महाविद्यालय में व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की और घटती छात्र संख्या पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ निती शर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ राजीव कनौजिया, डॉ शोभा रावत, डॉ नीलम, डॉ निशा चौहान, डॉ मनीषा रावत तथा नंदकिशोर उपस्थित रहे।

जगमोहन डांगी