HELTH CAMP IN NAINIDANDA BLOCK: गढ़वाल हितेषणी सभा, दिल्ली अपने ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के तहत आगामी 24 व 25 अक्टूबर 2024 को पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा विकासखण्ड के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन करने जा रही है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नैनीडांडा विकासखण्ड के ग्राम-टन्डोली, पाली, सुखरों, अंदरोली, असनेत, बामेड़ी, अपोला, खुटीडा, भौन, डूडेरा, सलाणा, थेप के वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ अन्य ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
गढ़वाल हितेषणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त गावों में प्रत्येक पांच ग्रामसभा में एक स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। जोकि गावों में रहकर बुजर्गों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और समय पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएँगे। उपरोक्त गांवों के ग्रामीण इस शिविर में पहुंचकर अपनी जरुरी जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि गढ़वाल हितेषणी सभा द्वारा वर्ष 2023 से स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव गांव तक पहुँचाने के लिए सभा द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की गई है। सभा द्वारा शुरू कि गई इस सेवा के तहत अब तक सैकड़ों शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य को दुरस्त कर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम किया गया है।