army recruitment to students

Srinagar News: एयरफोर्स सार्जेंट दीपक केशरी के नेतृत्व में गुरुवार को तीसरे दिन जनपद के राजकीय इंटर कालेज खण्डाह, राजकीय इंटर कालेज खिर्सू व राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में छात्रों को सेना में भर्ती की जानकारी देते हुए उनमें देश भक्ति का जज्बा भरकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने अग्निवीर कैडर भर्ती और ऑफिसर कैडर भर्ती आवश्यक प्रक्रियाओं जैसे कि शैक्षणिक योग्यताऐं, शारीरिक मापदण्ड, चिकित्सा परिक्षण और परीक्षाओं के चरणों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।

सार्जेंट दीपक केशरी ने यह भी बताया कि परमानेंट कैडर की इस भर्ती में मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ अंग्रेजी पास व बीएससी फार्मेसी वाले अभ्यर्थी भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकेंगे। 12वीं पास वाले अभ्यर्थी की उम्र 02 जनवरी, 2004 से 02 जनवरी, 2008 के बीच तथा बीएससी फार्मेसी की उम्र 25 फरवरी, 2001 से 25 जनवरी, 2004 के मध्य होनी चाहिए। भर्ती रैली में केवल पुरूष अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकेगें। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता करायी गयी, विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

एयरफोर्स चण्डीगढ़ ने अवगत कराया है कि भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए   casb@iaf.nic.in/casbiaf@cdac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर संजय कुण्डु, दुष्यंत सहित अन्य कर्मचारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य  राजेन्द्र प्रसाद किमोठी,  विक्रम सिंह नेगी, भगवती प्रसाद गौड़, भाष्कर नंद गौड़, जसपाल बिष्ट, राजवीर सिंह बिष्ट, संतोष  पोखरियाल,हेम चंद्र मंमगाई, महेश गिरि गोविन्द नथवान उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने एयर फोर्स की इस पहल की प्रशसा करते हुए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया