block level science seminar competition

विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज  पुरियाडांग विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी -2023 में आज बारिश के बावजूद ब्लॉक के जूनियर से लेकर इंटर तक 16  विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. भाषण प्रतियोगिता में विषय -अन्न -एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार ( Millets) A super Food or a Diet Fad  थीम रखी गई. विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत की छात्रा प्रदीप्ति पसबोला प्रथम, बिलखेत के मोहित द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज  पुरियाडांग की छात्रा अरधाना रावत तृतीय स्थान पर रही.

विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्यातिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के  पीआरओ सुभाष रावत ने किया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जगमोहन डांगी (पीएलवी) ने भी अपने संबोधन में कहा कि कृषि क्षेत्र में मोटा अनाज कभी पहाड़ की मुख्य आजीविका थी. यहाँ तक कि 90 के दशक में नारा भी था ‘कोदा जंगोरा खाएंगे उत्तराखंड राज्य बनाएंगे’ छात्राओं को जानकारी सजा की. उन्होंने छात्र छात्राओं को विधिक सेवाओं के तहत समाज में बढ़ते साइबर अपराध पर नियंत्रण एवं जागरूकता के लिए जानकारी दी.

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष जसवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष महाकांत नैथानी, सभी विद्यालयों से आए शिक्षको द्वारा विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया.

निर्णायक की भूमिका में चंद्रवीर सिंह, अंजली नेगी, रोविन सिंह रहे. अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुनियाल ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.