श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में शिनवार देर रात देर रात करीब 10 बजे एक गुलदार ऐठाणा रोड पर लगे पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही आदमखोर गुलदार है जिसने क्षेत्र में दो बच्चों को अपना निवाला बनाया है। वन विभाग की टीम गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर अब नागदेव रेंज ले गयी है। जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का परीक्षण करेगी।

हालाँकि अभी भी गुलदार की दहशत कम नहीं हई है। श्रीनगर क्षेत्र में लगातार दो से तीन गुलदारों की धमक देखी जा रही है। इसबीच हाइडिल कॉलोनी में भी एक गुलदार देखा गया है। वहीँ बिलकेदार में दो गुलदार एक साथ देखे गए। जबकि श्रीनगर के श्रीकोट में गुलदार एक स्वीट शॉप की दुकान के बाहर से एक कुत्ते को उठा ले गया। यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बतादें कि बीती 3 फरवरी (शनिवार) को खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में गुलदार ने 11 वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया था जबकि 4 फरवरी (रविवार) को श्रीनगर के बुघाणी रोड स्थित ग्लास हाउस के समीप घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय अयान अंसारी पर हमला कर अपना निवाला बना दिया था। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में गुलदार की लगातार दहशत बनी हुयी है।

गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीती 8 फरवरी तक विद्यालय में अवकाश सहित श्रीनगर और खिर्सू के एक दर्जन गांवों में 9 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया था। वन विभाग की टीमें लगातार गुलदार प्रभावित इलाकों की गश्त कर गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जा रही थी। साथ ही गुलदार की चहलकदमी को देखने के लिये ग्वाड़ व श्रीनगर में 7 ट्रेप कैमरे लगाये गये हैं। जिसके बाद कल रात एक गुलदार ऐठाणा रोड पर लगे पिंजरे में कैद हो गया।