श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ आये दिन आवासीय क्षेत्र में गुलदार घूमते दिखाई देते हैं। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर के डांग, कमलेश्वर, भक्तियाना, श्रीकोट, घसिया महादेव आदि आवासीय इलाकों में गुलदारों की सक्रियता अचानक से बढ़ गई है। यहां स्थानीय लोगों ने सड़कों, घरों के बाहर गुलदार की चहल कदमी महसूस की है।

ताजा घटना आज सुबह की है। आज तड़के श्रीनगर के कमलेश्वर मंदिर परिसर में एक गुलदार घुस गया। सुबह करीब 4 बजे मंदिर के पुजारी ने जैसे ही मंदिर का दरवाजा खोला तो उन्हें गुलदार की गुर्राहट सुनाई दी। पुजारी ने तुरंत दरवाजा बंद कर मंदिर के अंदर ही गुलदार को कैद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग श्रीनगर रेंज के रेंजर ललित नेगी के मुताबिक, पकड़े गए गुलदार की उम्र 3 साल है और ये नर गुलदार है।

इससे पहले बीते 11 मई को भी श्रीनगर के कमलेश्वर मोहल्ला में सुबह-सुबह एक आवासीय घर के अंदर गुलदार घुस गया था। घर के अंदर लोग देखकर गुलदार बरामदे से छत की ओर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे दुबक गया था। जिसे बाद में वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर कैद किया था। गुलदारों के इस तरह से रिहायशी क्षेत्र में दिन दहाड़े घर में घुसने की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।