Srinagar News: श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के डांग क्षेत्र में शुक्रवार रात गुलदार एक तीन वर्षीय बच्चे को उठा कर ले गया है। अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार घटना गढ़वाल यूनिवर्सिटी के बिड़ला परिसर के छात्रावास के ऊपर डांग जाने वाले रास्ते पर रह रही झुग्गी बस्ती की है। यहाँ रात लगभग 8:30 बजे गुलदार एक तीन साल के बच्चे को उठा ले गया। बताया जा रहा है कि फेरी वाले का परिवार बरेली से यहां लहसुन बेचने आया था। बरेली निवासी हरिद्वारी करीब तीन माह से यहां अपने परिवार के साथ किराये की झोपडी में रह रहा था। प्रशासन एवं वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग भी बच्चे को ढूंढने में जुटी है। घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।
घर से 200 मी दूरी पर झाड़ियों में मिला मासूम का शव
अभी अभी जानकारी मिली है कि शुक्रवार रत को जिस बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया था उसका शव शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब घर से 200 मी दूरी पर झाड़ियों में मिला।
वन विभाग की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड-पट्टी पर रह रहे तीन वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था, तभी पीछे से हमला कर गुलदार ने बच्चे को उठा लिया। बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हुए।