पौड़ी: पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं सेवक संघ शाखा पौड़ी ने पुलिस कार्यो में हो रही कठिनाईयों व विभिन्न समस्याओं को निस्तारण की मांग को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की।
इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई। कहा कि जनवरी तक समस्याएं हल नहीं होने पर संघ पुलिस कार्य छोड़ने को बाध्य होगा। शुक्रवार को डीएम से मिलते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि नए कानून के तहत किसी मामले में गिरफ्तारी, बरामदगी, खाना तलाशी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जानी है, जिसके लिए कम से कम 3 से 4 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है लेकिन राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ कोई अन्य कर्मचारी नहीं होने से पुलिस कार्य करने में दिक्कतें हो रही है।
वहीं, गंभीर अपराधों में साक्ष्य एकत्रित करने को लेकर एफएसएल के विशेषज्ञों के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जाने का प्रावधान किया गया है। राजस्व पुलिस के पास ऐसी कोई इकाई नहीं होने से ऐसे मामलों में साक्ष्य एकत्रित करने में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने डीएम से जिले के शेष राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस के अधीन हस्तांतरित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को जल्द शासन को भेजने, रजिस्ट्रार कानूनगो के रिक्त पदों पर नियमित पदोन्नति व स्थाई राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर वरीयता के तहत व्यवस्था व तदर्थ पदोन्नति करने, राजस्व चौकियों की मरम्मत करवाते हुए उपयुक्त फर्नीचर, विद्युत, जल संयोजन की व्यवस्था करते हुए बिलों का भुगतान करने, लोकसभा चुनाव 2024 के यात्रा भत्तों का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई।
कहा कि जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर जनवरी से वे पुलिस कार्य का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अतुल बलोधी, जिला सचिव शिव सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुभाष लिंगवाल, कोषाध्यक्ष दीपक देवरानी, लेखा परीक्षक ज्योति मंजेड़ा, संरक्षक राजेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल थे।