कल्जीखाल: पौडी गढवाल के विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम थैर में होली का त्योहार युवाऔ द्वारा बडी धूमधाम से मनाया गया. होली मिलन समरोह में युवाओं के साथ मातृ शाक्ति एवं बुर्जग लोग भी शामिल हुए.

होली मिलन समरोह में शामिल होने पहुंचे दिल्ली से उद्योगपति महाराज सिहं नेगी एवं समाज सेवी ताजवर सिहं रावत तथा वर्तमान भाजपा कल्जीखाल ब्लाक अध्यक्ष एवं जेष्ठ प्रमुख अनिल नेगी ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया. होली मिलन में सभी ग्राम वासियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया.

इस मौके पर जयेन्द्र नेगी दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद निवासी एवं अध्यक्ष उत्तराचलं सांस्कृतिक भ्रातृ समिति (पजी:) ने फैसला किया की आने वाला हर त्यौहार में हर ग्रामवासी जो प्रवासी बनकर देश प्रदेश के किसी भी कौने में हो कौशिश करे कि त्यौहार पर गाँव आये और ग्राम वासियों के साथ त्यौहार मानाए.