पौड़ी: मां भारती के लाल, 1962 के भारत-चीन युद्ध के वीर योद्धा और वीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) लांस नायक त्रिलोक सिंह नेगी की स्मृति में गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय लैंसडौन द्वारा पौड़ी–कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर ग्राम पंचायत बौंसाल के समीप निर्मित भव्य शहीद द्वार का सोमवार, 17 नवंबर 2025 को उनके 63वें बलिदान दिवस पर विधिवत लोकार्पण किया गया।

असवालस्यूं पट्टी के ग्राम थैर निवासी शहीद त्रिलोक सिंह नेगी के गांव की सड़क पीपला-टेका-थैर-मिरचोडा मोटर मार्ग को राज्यपाल के शासनादेश (9 नवंबर 2017) के माध्यम से पहले ही उनके नाम समर्पित किया जा चुका है।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया लोकार्पण

गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय से आए सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने आर्मी बैंड के साथ बौंसाल पहुंचकर शहीद द्वार का लोकार्पण कर अमर बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय जनता और पूर्व सैनिकों ने नम आंखों से शहीद त्रिलोक सिंह नेगी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इस गौरवशाली दिवस पर विकासखंड कल्जीखाल एवं विकास खंड एकेश्वर की जनता और उनके जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शहीद प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह पर सारी व्यवस्थाएं सेना मुख्यालय लैंसडौन कमांडिंग की ओर से की गई थी। जबकि वीर चक्र प्राप्त शहीद त्रिलोक सिंह नेगी के परजिनों द्वारा शहीद द्वार उद्घाटन समारोह में आए विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को स्मृति के तौर पर वीर चक्र लांस नायक त्रिलोक सिंह नेगी की फोटो सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लांस नायक त्रिलोक सिंह नेगी की अदम्य वीरता, देशभक्ति और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।

इस अवसर पर मेजर पलमेंद्र सिंह चौहान, सेवानिवृत कैप्टन लेखपाल सिंह रावत, पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, कैप्टन एसएस रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती आरती नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर पंकज बिष्ट, प्रधान संगठन ब्लॉक के अध्यक्ष पंकज पोखरियाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल अनिल नेगी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख बलवंत सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मंजीत रावत, शहीद त्रिलोक सिंह नेगी के परिवार से कुलदीप नेगी, कमल सिंह नेगी, बलदेव सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी के अलावा असवालस्यूं पट्टी की समस्त क्षेत्रीय जनता मौजूद रही है।

इस अवसर सेंटर कमांडेंट लैंसडौन से आर्मी बैंड आकर्षण का केंद्र रहा।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट