Srinagar Garhwal: विगत कई वर्षों से बहुराष्ट्रीय कंपनी एकॉम द्वारा सीएसआर के माध्यम से समाजसेवी संस्था स्टॉप टियर्स के साथ मिलकर पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न विद्यालयों को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम द्वारा सीएसआर के माध्यम से स्टॉप टियर्स संस्था के साथ मिलकर राजकीय इंटर कॉलेज देहलचौंरी में 3 नए कक्षा कक्षों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. आज संस्था द्वारा विद्यालय में तीन कक्षों का लोकार्पण किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश नैथानी, राजकीय इंटर कॉलेज खंदूखाल के प्रधानाचार्य उपेंद्र उनियाल, पीटीए अध्यक्ष कुलबीर, एसएमसी अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट और स्टॉप टियर्स के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इससे पूर्व भी स्टॉप टियर्स संस्था द्वारा एकॉम के सहयोग से विद्यालय में शौचालय निर्माण, असेंबली ग्राउंड, मध्याह्न भोजनालय, पानी की टंकी, लैब, कक्षा कक्षों की फर्श मरमत एवं सौंदरीकरण का कार्य किया गया. तथा विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराए गए. स्टॉप टियर्स संस्था द्वारा दहल चोरी के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज खंदुखाल, मुछियाली एवं हिसरियाखाल में भी भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए गए.
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया. स्टॉप टियर्स द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के लिए जलपान एवं मिष्ठान की व्यवस्था भी की गई थी. इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष कुलबीर पवार, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, प्रधानाचार्य राकेश नैथानी, शिक्षक डीबी शाह, विक्रम सिंह नेगी, केएन लखेड़ा, राहुल मेहर, एमएस कंडारी, एनएस नेगी, ओपी जोशी, एसपी जोशी, आरके शर्मा, शिक्षिका सरिता राज, सोनम, कुसुम, राजकीय इंटर कॉलेज खंदुखाल के प्रधानाचार्य उपेंद्र उनियाल, स्टॉप टियर्स के अजय रावत, उत्तम सिंह राणा, राधा कृष्ण, कुलदीप रावत, शिक्षा चौहान, स्नेहा, अभिषेक, अमन, पवन सिंह, आकाश, पवन नेगी, स्टॉप टियर्स के संस्थापक प्रमोद बमरडा आदि उपस्थित थे.
प्रधानाचार्य राकेश नैथानी ने विद्यालय को भौतिक संसाधन से युक्त करने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी एकॉम एवं स्टॉप टियर्स का हार्दिक आहार व्यक्त किया एवं प्रसन्नता व्यक्त की कि क्षेत्रीय उद्यमी विद्यालय को भौतिक संसाधनों को उपलब्ध कराते रहते हैं. उन्होंने स्टॉप टियर्स संस्था को विद्यालय में एक बहुउद्देशीय भवन बनाने का प्रस्ताव भी दिया. स्टॉप टियर्स के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विक्रम नेगी ने किया.