श्रीनगर: राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय इंटर कॉलेज कीर्ति नगर इकाई के द्वारा आज अपने विशेष शिविर के चौथे दिवस में श्रीनगर व चौरास को जोड़ने वाला नये मोटर पुल पर सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।

स्वयंसेवियो द्वारा पहले समस्त प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया व नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक शशि पंवार से संपर्क स्थापित कर उनसे कचरा गाड़ी को मंगा कर समस्त प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट का निस्तारण किया गया।

स्वयंसेवियों द्वारा सभी जनता से कचरा ना फैलाने हेतु उन्हें जागरूक किया और गंगा को निर्मल व स्वच्छ रखने हेतु जन जागरूकता रैली निकाल नारे लगाए गए।

पचास स्वंयसेवियो के दल, का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।