पौड़ी : ब्लॉक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में आज विकासखंड कल्जीखाल की क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सड़क, पेयजल, स्कूलों के जजर्र भवनों और विद्युत विभाग के झूलते तार आदि जनहित से जुड़ी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों ने सदन में रखा। ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने जनहित से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों के द्वारा उठाई गई समस्याओं का निस्तारण किया जाए और इसको लिखित रूप में बीडीओ को भी दिया जाए। बैठक में पुराने प्रस्तावों भी अभी तक कार्य प्रगति न होने पर प्रमुख सहित सदस्यों ने नाराजी जताई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य टंगरोली सुमन देवी ने कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत के गांव टगरोली और तूडेड में आजतक पेयजल की समस्या दूर न होने की बात कही। वहीँ क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता राणा ने भी अगरोड़ा क्षेत्र में पेयजल किल्लत का मामला सदन में रखा। उन्होंने जल संस्थान से क्षेत्र को ज्वालपा पंपिंग योजना से जोड़ने की मांग की।
नैथाना के ग्राम प्रधान गांव महाकांत ने ग्राम भेटली की एकल पेयजल लाइन की मरम्मत का मामला सदन में रखा। ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत ने बताया धारी के ग्रामीण मई जून में हैंड पंप पर निर्भर है। जबकि करोड़ो की लागत चिनवाडी डांडा पंपिंग योजना का गांव को नियमित लाभ नहीं मिल रहा है। जल संस्थान मई जून में उपभोक्ताओं को पानी पिलाने में नाकाम रहा, फिर भी उपभोक्ताओं से पानी का बिल ऋण सहित वसूला जा रहा हैं। राकेश कुमार प्रधान थापला ने बताया कि उनका प्रधान बनने का मुख्य मकसद थापाला डांडा को चिंवाडी डांडा पंपिंग योजना से जोड़ना था। किन्तु चार साल के कार्यकाल में भी मैं यह कार्य करने में नाकाम रहा। इस जनहित प्रश्न पर संबधित सहायक अभियंता कृष्ण कांत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे हर हाल में उनकी ग्राम पंचायत के थापला डांडा तोक में पंपिंग योजना से जोड़ने कार्य शीघ्र करवाएंगे।
प्रधान बड़कोट नवीन कुमार ने सदन को बताया की डांडा नागराजा पैंपिंग योजना से जो स्टोक टैंक बड़कोट गांव के आपूर्ति के लिए बनवाया गया है वह बहुत दूर बनवाया है। जिससे पेयजल आपूर्ति सुंचारू और नियमित नही हो पा रही है। उनके ही ग्राम पंचायत के राजस्व गांव शिमल्या में निगम द्वारा जो टैंक निर्माण करवाया वह पानी आपूर्ति से पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार ने भी खामियां पाई थी, फिर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ग्राम प्रधान दिउसा रमेश चंद्र शाह ने भी उनकी ग्राम पंचायत में पानी समस्या का मामला सदन में रखा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से दिउसा-बहेड़ा खाल मोटर मार्ग आपस में जोड़ने कार्य में देरी होने पर नाराजी जाहिर की। उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र करवाने की माग की। उन्होंने बड़कोट कुंकली बहेड़ा खाल मार्ग पर जगह-जगह सील्प आने से सड़क अवरुद्ध होने का मामला सदन में रखा। जिसमें लोक निर्माण विभाग अभियंता ने शीघ्र ही सड़क पर जेसीबी भेजने को कहा है।
प्रधान नवीन कुमार ने कांसखेत बड़कोट खैरालिंग मंदिर से नाहसैण डांडा नागराजा मंदिर जोड़ने वाली मार्ग जो मात्र तीन किलोमीटर सड़क कच्ची है और वर्तमान में बहुत क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही करने में वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है का जिक्र किया। उक्त सड़क मार्ग दो धार्मिक मंदिरो से जुड़ा है। लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने एक सप्ताह में मार्ग दुरस्त करने का भरोसा दिया। प्रधान नैथाणा महाकांत ने कहा कि डाडूखाल से कल्जीखाल तक पांच किलोमीटर सड़क लोक निर्माण विभाग की है। जो बहुत खराब स्थिति है। संबधित अभियंता ने शीघ्र मरमत और नालिया बनाने का भरोसा दिया क्षेत्र पंचायत सदस्य मवाड ने विधुत विभाग के झूलते तारो का मामला सदन में रखा। बीड़ीसी सदस्य बिलखेत देवेंदर कुमार ने जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा का पुस्ता ढहने का मामला सदन में रखा।
वही प्रधान नैथाना ने प्राथमिक विद्यालय भेटुली का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने का मामला मुख्य शिक्षा अधिकारी के सामने सदन में रखा। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से शीघ्र विद्यालय निरीक्षण करवाकर संचालित की वैकलिप व्यवस्था बनाई जाएगी। प्रधान दिउसा रमेश चंद्र शाह ने कहा कि शहीद कारगिल कृपाल सिंह रावत ने नाम से गांव प्राथमिक विद्यालय में लगे शिलापट पर शहीद की जगह स्वर्गीय लिखा हुआ है। जिसमें सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज ने शीघ्र नया शिलापट लगाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंदर सिंह राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, समाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल, अशोक रावत, प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, डीडीओ मनविंदर कौर, प्रभारी, डीपी आरओ नितिन नौटियाल, एडीओ पंचायत अर्चना काला, तहसीलदार हरेंद्र खत्री आदि मौजूद रहे। बैठाल का संचालन खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह ने किया।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट