Kavita and Prabhu won the marathon competition organized in Sediakhal

पौड़ी: कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत चौबट्टाख़ाल विधानसभा के पोखड़ा विकासखंड के सेडियाख़ाल में मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे बालिका बर्ग में बीरोंखाल ब्लॉक की कविता प्रथम, पोखड़ा ब्लॉक की अनीसा द्वितीय और ब्लॉक बीरोंखाल की सुप्रिया तृतीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग में चौबट्टाखाल के प्रभु प्रथम, मनवर द्वितीय तथा बीरोंखाल के करन सिंह नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के विजताओं को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत एवं राजेश कंडारी प्रभारी “हाथ से हाथ जोड़ो” द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 10,000 रुपये की नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि द्वितीय स्थान पर आने वालों को 5000 रूपये एवं ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर आने वालों को 2500 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोखड़ा के प्रभारी ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेन्द्र सिंह रावत, पूनम कैंत्युरा, कल्याण सिंह रावत, जितेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, एकेश्वर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष पंकज पोखरियाल, सुधीर कोहली, बनवारी विमल, सुरेन्द्र पटवाल, मनवर सिंह रावत, अमरदीप रावत, देवेंद्र सिंह, सुमित रावत सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोखड़ा के अध्यक्ष अरुणोदय सिंह बिष्ट द्वारा की गई। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा देहरादून में बेरोज़गारों  पे हुई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जनविरोधी सरकार को होश में रहने की सलाह दी गयी।