cluster level sports competition in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत नगर निगम श्रीनगर संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीडीएस स्व. विपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट में खण्डशिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत और नोडल अधिकारी सरोप सिंह मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सीडीएस स्व. विपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली में आयोजित संकुल खेलकूद प्रतियोगिताओं में श्रीनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियगोगिता के अंतर्गत आयु वर्ग 8 -9, 9 -10, 10 -11, 11- 12, 12-13 और 13 -14 के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। 13-14 आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में विद्या मन्दिर श्रीनगर के छात्र कृष ने प्रथम, रा.उ.मा.वि. श्रीकोट के छात्र अरुण ने द्वितीय और गुरू राम राय श्रीनगर के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 10-11 आयु बालिका वर्ग में स्वामी औंकारान्द स्कूल श्रीकोट की छात्रा निमिषा ने प्रथम, भगवती मेमोरियल की छात्रा आभा खण्डूडी ने द्वितीय और नगर पालिका श्रीनगर की छात्रा भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में खेल समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी, बीआरसी समन्वयक मुकेश काला, गजपाल सिंह नेगी, दीवान सिंह रावत, रामेश्वर सिंह रावत, तेजपाल सिंह नेगी, दुर्गेश, विवेक कपरुवाण, पूजा जोशी, केशर सिंह, मुकेश कुमार, मनबीर पंवार, संध्या भण्डारी, पदमेन्द्र सिंह लिंगवाल, चन्द्रमोहन बिष्ट, नवीन नेगी, मनोज नौडियाल, चन्द्रमोहन रावत, विपिन गौतम, कैलाशचन्द्र, सुनीता राणा आदि का विशेष योगदान रहा।