Leopard-attacked-girl in pauri garhwal

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में तेंदुए (गुलदार) का आतंक लगातार बना हुआ है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक का है। जानकारी के मुताबिक चौबट्टाखाल तहसील के ग्राम घंडियाल धार में शुक्रवार रात करीब 9।30 बजे गुलदार ने एक 16 साल की बालिका अनामिका पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले में अनामिका के नाक, कान और चेहरे पर गहरे घाव हो गए। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा में भर्ती कराया गया है।

सूचना के अनुसार बीती रात को करीब साढ़े 9 बजे 16 साल की अनामिका सभी लोगों के साथ घर के बाहर आंगन में बैठी हुई थी। परिजन आंगन में रोटी बना रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक आंगन में घुस गया और अनामिका पर हमला कर दिया। परिवार वालों ने शोर मचाया और गुलदार के चंगुल उसे बचा लिया। गुलदार के हमले में अनामिका के नाक, कान और चेहरे पर गहरे घाव हो गए। जिसके बाद अनामिका को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। बताया गया कि 10वीं की छात्रा अनामिका यहाँ अपनी बुआ के घर आई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में मादा गुलदार दो बच्चों के साथ काफी दिनों से घूम रही है, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद क्षेत्र में बन विभाग के कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल : घास लेने गई महिला को भालू ने हमला कर किया घायल