Leopard declared man-eater in Pauri

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के निकटवर्ती गजल्ड गांव में गुरुवार सुबह गुलदार द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाएं जाने से आक्रोशित ग्रामीणों की मांग के आगे आख़िरकार वन विभाग झुक गया। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने गुलदार को नरभक्षी करते हुए मारने के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में डीएफओ ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने को लेकर पत्र भेजा था।

बतादें कि गुरुवार सुबह विकासखंड पौड़ी के राजस्व गांव गजल्ड में गुलदार एक व्यक्ति को मार डाला। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित मंदिर के लिये निकले। घर वापस न पहुंचने पर ग्रामीणों ने राजेन्द्र की खोजबीन की। ग्रामीणों को मंदिर के रास्ते में उसका क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। आरोप है कि वन विभाग को तत्काल सूचना देने के बाद भी वन कर्मी साढ़े दस बजे घटनास्थल पर पहुंचे। इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया।

गुस्साये ग्रामीणों ने यहां पहुंचे वन विभाग के कार्मिकों का घेराव किया और मौके पर पहुंचे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अनन फनन में वन विभाग ने यहां सक्रिय गुलदार को भी नरभक्षी घोषित कर दिया। डीएफओ गढ़वाल अभिमन्यु सिंह ने बताया कि गुलदार को शूट करने के लिए कोटी में तैनात शूटर को भेजा जा रहा है। साथ ही यहां भी ट्रैक्यूलाइज टीम सहित गश्त टीमों को भेजा गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से देय 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जा रही है।

ग्रामीणों ने डीएम के सामने भी जताया आक्रोश घटना के बाद मौके पर पहुंची डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया को भी लोगों के आक्रोश का समाना करना पड़ा। डीएम करीब एक घंटे रही। डीएम ने बताया कि गुलदार पर सतत निगरानी के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए है । डीएम ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा पहले है लिहाजा सभी आवश्यक कदम अविलंब उठाएं जाए। साथ ही आस-पास के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने के निर्देश भी मुख्य शिक्षाधिकारी को दिए। मौके पर ग्रामीणों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और शूटर तैनात करने की मांग डीएम से की।

क्षेत्र के विद्यालयों में दो दिन का अवकाश

जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी व वन विभाग के अधिकारियों को पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं हेतु चारे की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि तात्कालिक सुरक्षा हेतु संकुल ढ़ाण्डरी (ग्रामीण क्षेत्र), संकुल बाड़ा तथा संकुल चरधार के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त निजी/शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/आंगनबाडियों में शुक्रवार 5 दिसंबर व शनिवार 6 दिसंबर के अवकाश के आदेश दे दिए गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से देय 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जा रही है।