LEOPARD-killed-beby

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल का है। गुरुवार को पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में बगड़ीगाड़ गाँव में घर के पास घास काट रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला का शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी में मिला। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ग्राम बगड़ीगाड़ निवासी 65 वर्षीय रानी देवी पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने गांव के पास घास काटने गई थीं। अचानक झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने रानी देवी पर झपट्टा मारा और उन्हें कुछ दूर तक घसीट ले गया। इस हमले में रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 11:30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। करीब एक घंटे बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी में मिला। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की ओर से गुलदार की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब गांव में गुलदार की सक्रियता देखी गई हो। इससे पहले भी कई बार गुलदार को आसपास मंडराते देखा गया था। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों ही देखने को मिल रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए और गांवों में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं इस घटना के बाद पूरे पोखड़ा क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।

डीएफओ गढ़वाल वन विभाग अभिमन्यु सिंह ने बताया कि गांव में 15 सदस्य टीम तैनात की गई है। तीन कैमरे लगाए गए हैं और कैमरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मुख्य वन संरक्षक से आदेश मिलने पर पिंजरा और ट्रेंकुलाइज किया जाएगा। पीड़ित परिवार को अग्रिम राशि देने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार तक उन्हें दे दिया जाएगा।