श्रीनगर : लॉयन्स क्लब श्रीनगर अपनी स्थापना से ही जनहित एवं समाज सेवा की कार्यकर्ता आ रहा है. आजकल भारी बरसात में श्रीनगर में झुग्गियों में पानी घुसने के कारण झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अत्यधिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

इसी को देखते हुए लॉयन्स क्लब श्रीनगर के सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए झुग्गी में रहने वाले लोगों को तिरपाल, आटा, चावल, तेल आदि आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की.

इस अवसर पर लायंस क्लब श्रीनगर के संरक्षक लायन राजीव बिश्नोई, क्लब के अध्यक्ष लायन वासुदेव कंडारी, महामंत्री लायन दिनेश पटवाल एवं पूर्व अध्यक्ष लायन जितेंद्र धिरवाण आदि मौजूद थे. एमजेएफ लाइन बीके बहुगुणा, चार्टर प्रेसिडेंट लायंस क्लब देहरादून ने लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा किए गए इस कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की.