श्रीनगर : गढ़वाल की हृदयस्थली श्रीनगर में राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी जयदीप रावत के समर्थन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद पौड़ी, टिहरी एवं रुद्रप्रयाग के शिक्षकों ने जयदीप रावत के समर्थन में आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता, मण्डलीय संरक्षक व पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिह नेगी ने की।
इस मौके पर सबसे पहले राजकीय शिक्षक संघ खिर्सू ब्लाक के ब्लॉक मंत्री अब्बल सिंह पुण्डीर ने कहा कि यद्यपि जनपद पौड़ी में आये हुये उन्हें बहुत कम समय हुआ है, लेकिन जयरीप रावत के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जितना उन्होंने सुना उससे बढ़कर उनके द्वारा किये गये कार्यो की सत्यता है। पूर्व मन्डलीय मंत्री देवेन्द्र रावत ने कहा कि जयदीप रावत के रूप में उन्हें एक ऐसा प्रतिनिधि मिला है जो शिक्षक समस्याओं को समयबद्ध ढंग से निराकरण करवाने की क्षमता रखता है। रा.इ.का कीर्तिनगर के प्रवक्ता कमलेश जोशी ने कहा कि हमें अकादमिक चिंतन की आवश्यकता है। जयदीप रावत एक ऐसा प्रतिनिधि है जो हर शिक्षक के स्वाभिमान की रक्षा कर सकता है। रा.शि.संघ पोड़ी के ब्लाक मंत्री भरत बुटोला ने कहा कि जयदीप रावत द्वारा पौड़ी में जिलाध्यक्ष रहते हुए उत्तरकाशी जनपद के शिक्षकों के मण्डलीय प्रकरण निस्तारित करवाये गये। जिसके लिए उत्तरकाशी के शिक्षक उनके आभारी रहेंगे।
पूर्व मण्डलीय पवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि जयदीप रावत एक ऐसे पदाधिकारी हैं जो एक आदर्श शिक्षक भी हैं। उनके मण्डलीय अध्यक्ष बनने से संगठन का सम्मान और बढ़ेगा। मण्डलीय प्रवक्ता चन्द्र मोहन रावत ने कहा कि के जनपद चमोली के प्रकरणों के निस्तारण हेतु वे जयदीप रावत के आभारी रहेंगे। पूर्व जिला मंत्री राकेश नैथानी, पूर्व जिला संगठन मंत्री सन्तोष पोखरियाल, ब्लाक खिर्सू के उपाध्यक्ष अमन ममगाई, शिक्षक राजेन्द्र रावत, मण्डलीय प्रवक्ता रघुराज चौहान, डायट चढ़ीगाँव के प्रवक्ता जगमोहन कठैत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जगपाल चौहान, शिक्षक कमलेश कुमार मिश्रा, कोट ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष अमित वेदाग काला, शिक्षक प्रदीप नयाल आदि मे भी बैठक को सम्बोधित किया।
पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही अपनी बात को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अधिकारियों के सामने रख सकता है, ये गुण जयदीप रावत में मौजूद है। बैठक में सौ से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन रा.शि.संघ जनपद पौड़ी के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष मनोज काला ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये मण्डलीय अध्यक्ष प्रत्याशी जयदीप रावत ने सभी उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे सभी लोग जो अपना व्यस्त समय निकालकर उनके समर्थन में आये उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि यदि वे मण्डलीय अध्यक्ष बनते हैं तो दुगुनी ताकत से जिम्मेदारी निभायेंगे।
रा.इ.का. मरखोड़ा के अंग्रेजी प्रवक्ता प्रवेश चमोली ने शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा’ कि शिक्षक हित में, जगदीप रावत का विजई होना बहुत आवश्यक है। इसलिए सभी आज ही से जीत की रणनीति तैयार कर अन्य साथियों को भी उन्हें मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करें।